चीन के किंगघई में आया 6.4 तीव्रता का भूकंप

इमेज स्रोत, Reuters
किंगघई प्रांत का एक दृश्य (फ़ाइल फ़ोटो)
चीन के उत्तर पश्चिमी प्रांत किंगघई में सोमवार दोपहर को भूकंप के झटके महसूस किए गए.
अमरीकी भूगर्भ सर्वेक्षण के मुताबिक़ रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.4 थी और इसका केंद्र ज़मीन में 32 किमी की गहराई पर था.
अभी भूकंप से हुए किसी जानमाल के नुक़सान की जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन समाचार एजेंसियों के अनुसार इसकी तीव्रता को देखते हुए नुकसान होने की आशंका है.