ट्रंप शिकायत करना बंद करें: ओबामा

इमेज स्रोत, Reuters
अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनल्ड ट्रंप से कहा है कि वे 'शिकायत करना बंद' करें.
राष्ट्रपति ओबामा ने ये कहकर डोनल्ड ट्रंप के उस दावे को ख़ारिज किया है जिसमें उन्होंने चुनाव में धांधली होने की बात कही थी.
इमेज स्रोत, AP
राष्ट्रपति ओबामा ने कहा कि चुनाव से पहले ही उसे धांधली बताना, चुनाव को नकारने का प्रयास है जो अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार के लिए 'अप्रत्याशित' है.
महिलाओं के ख़िलाफ़ अभद्र टिप्पणी वाला वर्षों पुराना वीडियो सामने आने के बाद ट्रंप के प्रति समर्थन कम होता जा रहा है.
इमेज स्रोत, AP
क़ारोबारी से नेता बने ट्रंप का दावा है कि 8 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के समर्थन में जमकर धांधली होगी.
लेकिन मौजूदा राष्ट्रपति ओबामा ने ट्रंप के इस आरोप को निराधार बताया है.
ओबामा ने कहा, ''मैं ट्रंप को सलाह दूंगा कि वो शिकायत करना बंद करें और अपने लिए वोट हासिल करने की कोशिश करें.''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)