वाइल्ड लाइफ़...जो आपको कर देगा हैरान
- जोनाथन एमॉस
- बीबीसी विज्ञान संवाददाता
साल 2016 के वाइल्ड लाइफ़ फोटोग्राफर प्रतियोगिता में कई कैटेगरी के लिए पुरस्कार दिया गया है. देखिए इस प्रतियोगिता की कुछ चुनिंदा तस्वीरें.
इमेज स्रोत, TIM LAMAN
पेड़ ऊंचाइयों पर चढ़ रहा एक वनमानुष. इस तस्वीर को साल 2016 के वाइल्ड लाइफ़ फोटोग्राफर का पहला पुरस्कार मिला है. अमरीकी फ़ोटोग्राफर टिम लैमन ने इंडोनेशिया के एक नेशनल पार्क में रिमोट कैमरे से यह तस्वीर ली है.
इमेज स्रोत, GIDEON KNIGHT
इस साल के जूनियर फोटोग्राफर का अवार्ड ब्रिटेन के 16 साल के गिडयोन नाइट को मिला है. उन्होंने लंदन के वेलेंटाइन पार्क में चांद की रोशनी में पेड़ पर बैठे इस कौए की तस्वीर ली है.
इमेज स्रोत, NAYAN KHANOLKAR
भारत के नयन खानोलकर ने यह तस्वीर मुंबई के संजय गांधी नेशनल पार्क के क़रीब एक उपनगरीय इलाक़े में ली है. इस इलाक़े में अक्सर रात के वक़्त तेंदुए बस्ती की ओर आ जाते हैं. इस तस्वीर को अर्बन कैटेगरी में पहला पुरस्कार मिला है.
इमेज स्रोत, JESÚS GONZÁLEZ AHUMADA
स्पेन के औद्योगिक इलाक़े में ऑयल रिफ़ाइनरी के एक टावर पर बैठा एक सफेद सारस. भारी शोर-गुल, प्रदूषण और तेज़ रोशनी में मौजूद सारस की इस तस्वीर को काफ़ी लोगों की प्रशंसा मिली.
इमेज स्रोत, SAM HOBSON
अर्बन वाइल्ड लाइफ़ फोटोग्राफ के लिए सियार एक पसंदीदा जानवर है. शाम के वक़्त इस जानवर को दीवार पर बैठना बहुत अच्छा लगता है. सैम हॉब्सन ने यह तस्वीर ब्रिटेन के ब्रिस्टल में ली है.
इमेज स्रोत, ANGEL FITOR
एंजेल फ़िटर ने इस तस्वीर को 'द डाइंग ऑफ़ लाइट' नाम दिया है. इसमें एक जेली फ़िश की तस्वीर है. इस तस्वीर को कैमरे में क़ैद करने के लिए एंजेल ने तीन साल तक तैयारी की थी.
इमेज स्रोत, VALTER BINOTTO
वॉल्टर बिनॉटो ने हैज़ेल कैटकिन की यह तस्वीर उत्तरी इटली में ली है. हैज़ेल के एक ही पौधे में नर और मादा, दोनों फूल होते हैं.
इमेज स्रोत, PAUL HILTON
पॉल को इस तस्वीर के लिए फ़ोटोजर्नलिस्ट का इनाम दिया गया. इस तस्वीर में 4 हज़ार फ़्रोज़न छिपकलियां दिख रही हैं, जिन्हें ग़ैर कानूनी तरीके से सुमात्रा से चीन और वियतनाम के बाज़ारों तक भेजा जाना था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)