पाक: हॉट चायवाला बना मॉडल

पाकिस्तानी चायवाला

इमेज स्रोत, JIAH ALI INSTAGRAM

इमेज कैप्शन,

अर्शद खान 'चायवाला'

पिछले दिनों पाकिस्तान का अरशद खान "चायवाला" अचानक इंटरनेट की दुनिया में छा गया था .

इस चायवाले की तस्वीर सोशल मीडिया पर क्या आई महिलाएं उसकी दीवानी हो गई और उसकी तुलना बॉलीवुड स्टार्स से भी की जाने लगी.

नीली-हरी आंखों वाला अरशद खान ''चायवाला'' को एक फर्म से मॉडलिंग का ऑफर मिला है.

इमेज स्रोत, fitin.pk.facebook page

पाकिस्तानी फैशन रिटेलर फिटइन डॉट पीके ने अब उसकी फोटो पोस्ट की है जिसमें वो उस दुकानदार की शर्ट पहने हुए मॉडलिंग कर रहा है.

इस सप्ताह की शुरुआत में जब टीवी वालों ने उसे खोजा तो अरशद ने कहा था कि इस तरह की तवज्जो से उसकी चाय बनाने की आजीविका पर असर पड़ रहा है.

इमेज स्रोत, fitin.pk.facebook page

अरशद खान के चाचा ने मीडिया द्वारा अरशद पर बहुत ध्यान दिए जाने पर चिंता जताई है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)