स्तन कैंसर वीडियो मामले में फ़ेसबुक की माफ़ी

इमेज स्रोत, CANCERFONDEN
फ़ेसबुक ने स्तन कैंसर से जुड़ा एक वीडियो हटाए जाने पर खेद जताते हुए कहा है कि इसे ग़लत तरीके से हटाया गया है.
स्वीडन के एक समूह ने यह वीडियो स्तन कैंसर की जागरूकता के लिए पोस्ट किया था.
कैंसरफॉन्डेन के वीडियो में महिलाओं के स्तन को गुलाबी घेरे से दिखाया गया है. वीडियो में गुलाबी घेरों की मदद से संदेहास्पद गांठों की जांच करने के तरीके बताए गए हैं.
इन तस्वीरों को सोशल मीडिया ने "अपमानजनक" बताया था.
बीबीसी को दिए गए एक बयान में फ़ेसबुक प्रवक्ता ने कहा है कि स्वीडन के अभियान दल की तस्वीरों को अब मंजूरी दे दी गई है.
उन्होंने कहा, "हमें इसके लिए ख़ेद है. हमारी टीम हर हफ़्ते लाखों विज्ञापनों से जुड़ी तस्वीरों को देखती और जांचती है. कई बार ग़लत विज्ञापनों पर हम रोक लगा देते हैं."
"यह तस्वीर हमारी विज्ञापन नीति का उल्लंघन नहीं करती है. हम इस ग़लती के लिए माफ़ी मांगते हैं और विज्ञापनदाताओं को बताना चाहते हैं कि हमने उनका ऐड स्वीकार कर लिया है."
इमेज स्रोत, CANCERFONDEN
वियतनाम युद्ध में 40 साल पहले नापाम हमले में ये बच्ची पूरी तरह जल गई थी.
सोशल मीडिया पर पिछले महीने 'नापाम गर्ल' तस्वीर पर ये कहते हुए नाराजगी जाहिर की थी कि इसमें नंगापन है.
वियतनाम युद्ध में 40 साल पहले नापाम हमले में पूरी तरह जल गई थी बच्ची.
उमय किम फूक 9 साल की बच्ची थीं और हमले के तुरंत बाद कैमरे की ओर बिना किसी कपड़े में दौड़ती उनकी तस्वीर वियतनाम युद्ध का चेहरा बन गई थी.
बाद में सोशल मीडिया ने फ़ैसला बदलते हुए तस्वीर को लगाने की इजाजत दे दी थी.