पूरा होने जा रहा रविशंकर का वो सपना

पूरा होने जा रहा रविशंकर का वो सपना

दुनिया भर में भारतीय शास्त्रीय संगीत को लोकप्रिय बनाने वाले सितारवादक रविशंकर 2012 में अपने अंतिम दिनों में एक ख़ास प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे, जिसकी शुरुआत असल में 90 के दशक में हुई थी.

एक ऐसा प्रोजेक्ट जिसे पूरा होने में क़रीब 20 साल लग गए.

ये प्रोजेक्ट है सुकन्या नाम का ओपरा जो अपनी तरह का दुनिया का पहला ओपरा होगा.

सुकन्या ओपरा अगले साल मई में दुनिया के सामने आएगा, लेकिन हाल में इसकी तैयारी के दौरान बीबीसी संवाददाता समरा फ़ातिमा ने मुलाक़ात की रविशंकर की बेटी और उनकी पत्नी सुकन्या शंकर से जो इस प्रोजेक्ट की तैयारी में लगी हैं.