कैमरून: 10 डिब्बे पटरी से उतरे, 53 मौतें

इमेज स्रोत, Reuters
अफ्रीकी देश कैमरून में याउंडे और डूआला शहर के बीच चल रही एक पेसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गई है.
बीबीसी संवाददाता रैंडी जो सा' के अनुसार यह हादसा दोनों शहरों के बीच एसेका में हुआ.
इमेज स्रोत, Reuters
सरकारी मीडिया के अनुसार हादसे में कम से कम 53 लोगों की मौत हो गई है.
इमेज स्रोत, AFP
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे में कई लोग घायल हुए हैं, कईयों के हाथ या पांव कट गए हैं.
इमेज स्रोत, AFP
एक डिब्बे की ख़िड़की से बाहर निकलने की कोशिश करती एक महिला
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेन के 10 डिब्बे पलट गए और इनके नीचे कई लोग दब गए.
इमेज स्रोत, CRTV
देश के सरकारी टीवी सीआरटीवी ने हादसे की तस्वीरें ट्वीट की हैं
भारी बारिश से दोनों शहरों के बीच सड़क जगह-जगह पर टूट गई थी. इस कारण बसों से सफर कर रहे लोगों के लिए ट्रेन में जगह बनाने के लिए उसमें 8 अतिरिक्त डिब्बे लगाए गए थे.
सरकार के एक मंत्री ने कहा है कि बसों का रास्ता बदलकर दूसरे रास्ते से ले जाने के लिए सेना की सहायता ली जा रही है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)