इराक़: सैकड़ों लोग ज़हरीली गैस से प्रभावित

इराक़

इमेज स्रोत, Reuters

इराक़ में तथाकथित इस्लामिक स्टेट से लड़ाई के दौरान सल्फर प्लांट से निकली ज़हरीली गैसों से प्रभावित सैकड़ों लोगों का इलाज किया जा रहा है.

अमरीकी सेना का कहना है कि इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों ने भागने से पहले प्लांट में आग लगा दी थी.

ज़हरीले धुएं से बचने के लिए मोसुल के नज़दीक एक बेस पर अमरीकी सैनिकों को मास्क लगाना पड़ा है.

इमेज स्रोत, Reuters

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, लगभग 1000 लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है.

एक इराक़ी कमांडर ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि ज़हरीली हवा की वजह से दो नागरिक मारे गए हैं और कई अन्य लोग प्रभावित हुए हैं.

इसबीच इराक़ी बल क़ाराक़ोश कस्बे में दाखिल हो गए हैं जो मोसुल से लगभग 32 किलोमीटर दूर है. मोसुल इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों का गढ़ रहा है.

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन,

अमरीकी रक्षा मंत्री एश कार्टर ने शुक्रवार को तुर्की के प्रधानमंत्री से मुलाक़ात की थी.

उधर दूसरी ओर अमरीकी रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर बिना किसी पूर्व घोषणा के इराक़ की राजधानी बगदाद पहुंचे हैं जहां वे मोसुल में तथाकथित इस्लामिक स्टेट के ख़िलाफ़ जारी लड़ाई में हुई प्रगति का जायज़ा लेंगे.

एश्टन कार्टर सीधे अंकारा से इराक़ पहुंचे हैं. अंकारा में उन्होंने तुर्की के नेताओं से मुलाक़ात की है. इस मुलाक़ात का मकसद इराक़ी चिंता के बावजूद मोसुल की लड़ाई में तुर्की की भूमिका को बढ़ाना है.

इमेज स्रोत, AP

इराक़ी बल बीते शनिवार से मोसुल के नज़दीकी शहर क़ाराक़ोश पर दोबारा नियंत्रण के लिए आगे बढ़ रहे हैं.

इराक़ में 4800 से अधिक अमरीकी सैनिक और कम से कम 100 स्पेशल कमांडो तैनात हैं.क़ाराक़ोश में एक समय ईसाई आबादी बड़ी संख्या में रहती थी.

कहा जाता है कि ये क़स्बा अब लगभग खाली हो चुका है और इस्लामिक स्टेट ने मोसुल जाने के रास्ते में बारूदी सुरंगे बिछा दी हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)