रूसी हेलीकॉप्टर गिरा, 19 लोगों की मौत

इमेज स्रोत, EPA
अधिकारियों का कहना है कि उत्तर पश्चिम साइबेरिया में एक रूसी हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है जिससे कम से कम 19 लोग मारे गए हैं.
एमआई-8 हेलीकॉप्टर में 22 लोग सवार थे जिनमें से अधिकतर तेल और गैस कर्मचारी थे. ये हादसा शुक्रवार का बताया जा रहा है.
राष्ट्रपति पुतिन ने इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना जताई है.
इमेज स्रोत, EPA
सेना के एक प्रवक्ता के मुताबिक, हेलीकॉप्टर इस तरह दुर्घटनाग्रस्त हुआ कि उसमें सवार कोई भी व्यक्ति बाहर नहीं निकल सका.
जो तीन लोग जीवित बचे, उन्हें अस्पताल ले जाया गया है लेकिन ख़राब मौसम ने राहत और बचाव कार्य में बाधा पहुंचाई.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)