बॉब डिलन साहित्य का नोबेल लेंगे या नहीं?

इमेज स्रोत, EPA
वर्ष 2016 का साहित्य का नोबेल पुरस्कार अमरीकी गीतकार और गायक बॉब डिलन को देने की घोषणा बीते 13 अक्टूबर को की गई, लेकिन अब तक डिलन ने इस पुरस्कार को लेने के लिए अपनी सहमति-असहमति ज़ाहिर नहीं की है.
नोबेल पुरस्कार देने वाली स्वीडिश अकादमी के एक सदस्य ने डिलन के इस रवैए को 'असभ्य और अहंकार भरा' बताया है.
75 साल के डिलन से संपर्क की स्वीडिश अकादमी की तमाम कोशिशें नाकाम हो गई हैं.
अकादमी के सदस्य वास्टबर्ग ने स्वीडिश टेलीविजन से बताया, "वो जो हैं, सो हैं. पुरस्कार मिलने की ख़बर की उनकी उपेक्षा से हम हैरान है."
बॉब डिलन की वेबसाइट से नोबेल पुरस्कार मिलने के विवरण को भी हटा लिया गया है.
अब तक ये मालूम नहीं हो पाया है कि डिलन 10 दिसंबर को स्टॉकहोम में होने वाले समारोह में नोबेल पुरस्कार लेने आएंगे या नहीं.
वास्टबर्ग ने बताया है कि अगर वे नहीं आते हैं तो भी योजना के मुताबिक उनके करियर पर समारोह किया जाएगा.
वास्टबर्ग ने नोबेल पुरस्कार को डिलन द्वारा महत्व नहीं दिए जाने की घटना को अप्रत्याशित बताया है. हालांकि उन्होंने ये भी माना कि 1964 में फ्रांसीसी लेखक और दार्शनिक ज्यां पॉल सात्र ने साहित्य का नोबेल पुरस्कार लेने से इनकार कर दिया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Bob Dylan: Singer, songwriter, literary great
A profile of Bob Dylan, one of the most revered singer-songwriters in modern popular music and now the recipient of the Nobel Prize for Literature.