कैलीफोर्निया: ट्रक से टकराई बस, 13 की मौत

टूर बस दुर्घटना

इमेज स्रोत, Reuters

अमरीका के दक्षिण कैलीफोर्निया में एक टूर बस एक ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में बस चालक समेत कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई है.

पुलिस के अनुसार हादसे में 31 लोग घायल हुए हैं.

इमेज स्रोत, AP

हादसे में बचे लोगों का कहना है कि जब दुघटना के वक़्त लोग सो रहे थे और बस कैसिनो से लॉस एंजेल्स की तरफ़ आ रही थी.

पुलिस का कहना है कि वो हादसे के कारणों की जांच कर रही है.

इमेज स्रोत, AP

कैलीफोर्निया हाईवे पट्रोल बॉर्डर डिविज़न के प्रमुख जिम एबेले ने संवाददाताओं से कहा, "पिछले 35 सालों में मैंने ऐसी दुर्घटना नहीं देखी जहां मौक़े पर 13 लोगों की मौत हुई हो. हम इस दुर्घटना के कारणों के बारे में पता लगाने की हर संभव कोशिश करेंगे."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)