श्रीलंका: तमिलों का पुलिस के ख़िलाफ़ प्रदर्शन

जाफना विश्वविद्यालय के बाहर तमिल छात्रों का प्रदर्शन
उत्तरी श्रीलंका में 2000 अल्पसंख्यक तमिल छात्रों ने उन छात्रों को इंसाफ़ दिलाने के लिए प्रदर्शन किया जो पिछले हफ्ते जाफ़ना में पुलिस फायरिंग के दौरान मारे गए थे.
जाफ़ना में पिछले हफ्ते पुलिस ने मोटरसाइकिल से जा रहे दो लोगों पर गोली चलाई थी.
इस मामले में पांच पुलिस अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है.
छात्र संघ का कहना है कि वो जाफ़ना विश्वविद्यालय में तब तक कक्षाओं का बहिष्कार करेंगे जब तक अधिकारी उन गिरफ्तार पांच पुलिस अधिकारियों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज करने को तैयार नहीं होते.
पुलिस फायरिंग में मारे गए तमिल छात्र
प्रारंभिक जांच में पुलिस ने कहा था कि उन दोनों युवकों की मौत चेकप्वांइट के पास मोटरसाइकिल से गिरने से हुई थी.
लेकिन बाद में पता चला कि उन युवकों में से एक को सीने पर गोली मारी गई थी.
श्रीलंका का उत्तरी प्रांत तमिल बहुल क्षेत्र है.
तमिलों का कहना है कि वो अभी तक उस भेदभाव और उपेक्षा के शिकार है जिसके चलते सालों पहले गृहयुद्ध छिड़ा था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)