चीन में 10 लाख 'भ्रष्टाचारियों' को सज़ा

इमेज स्रोत, AP
राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने चलाया भ्रष्टाचार निरोधी अभियान
चीन की सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी का कहना है कि पिछले तीन साल में 10 लाख से ज़्यादा अधिकारियों को भ्रष्टाचार के आरोप में सज़ा दी गई है.
दूसरे देश 'भाग गए' 409 लोगों से इस साल विदेश में पूछताछ की गई.
ये आंकड़े वरिष्ठ अधिकारियों ने बीजिंग में एक गुप्त विस्तृत बैठक से ठीक पहले जारी किए.
बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने व्यापाक पैमाने पर भ्रष्टाचार निरोधी मुहिम का नेतृत्व किया है.
कुछ समीक्षकों का कहना है कि ये अभियान शी जिनपिंग ने अपने विरोधियों की सफाई के लिए चलाया है, हालांकि जिनपिंग ने इस बात का खंडन किया है.
पार्टी की भ्रष्टाचार पर निगरानी रखने वाली अनुशासन निरीक्षण केंद्रीय समिति के अनुसार 2013 से अब तक 10 लाख से ज़्यादा अधिकारियों को भ्रष्टाचार के आरोप में दंडित किया गया है.
इस भ्रष्टाचार निरोधी अभियान के तहत छोटे अधिकारियों से लेकर बड़े-बड़े मंत्री ही नहीं बल्कि व्यापार और मीडिया प्रतिष्ठानों के सदस्य भी पकड़े गए हैं.
जो लोग देश से भाग गए हैं चीन उन्हें स्काई नेट और फॉक्स हंट जैसे सुरक्षा अभियानों के तहत पकड़ने का प्रयास कर रहा है.
सरकार का कहना है कि भ्रष्टाचार के संदिग्ध आरोपी रिश्वतखोरी, सत्ता के दुरुपयोग और कई तरह के अपराधों में दोषी हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)