नर्स पर आठ मरीज़ों की हत्या का आरोप

इमेज स्रोत, AFP
49 वर्षीय एलिज़ाबेथ वेटलॉफ़र पर आठ बुज़ुर्ग मरीज़ों की हत्या का आरोप लगाया गया है.
कनाडा के ओंटारियो प्रांत में एक 49 वर्षीय नर्स पर आठ वृद्ध मरीज़ों की हत्या करने का आरोप लगाया गया है.
नर्सिंग होम में काम करने वाली एक नर्स एलिज़ाबेथ वेटलॉफ़र पर 2007 से 2014 के बीच पांच महिलाओं और तीन पुरुषों की हत्या का आरोप लगाया गया है.
बताया जा रहा है कि मारे गए मरीज़ों की उम्र 75 साल से 96 साल के बीच थी और ये सभी दो अलग-अलग नर्सिंग होम में लंबे समय से रह रहे थे.
एलिज़ाबेथ वेटलॉफ़र को मंगलवार को अदालत में पेश किया गया.
पुलिस का कहना है कि जिन लोगों की हत्या की गई उनमें सात लोगों को दवा का घातक डोज़ दिया गया था.
ये सभी लोग वुडस्टॉक में केयरसेंट केयर और ओंटारियो के लंदन में मीडोज़ पार्क में रह रहे थे.
वुड स्टॉक पुलिस के प्रमुख विलियम रेनटॉन ने बताया, ''पीड़ितों को दवा दे दी गई थी. लंबे समय तक जहां मरीज़ों की देखभाल की जाती है ऐसे स्वास्थ्य केंद्रों में कई तरह की दवाएं मौजूद होती हैं.''
हालांकि अब तक हत्याओं के इरादे के बारे में कुछ नहीं बताया गया है.
केयरसेंट के प्रवक्ता ली ग्रिफ़ी ने कहा कि एलिज़ाबेथ पंजीकृत नर्स थीं और क़रीब ढाई साल पहले उन्होंने यहां से काम छोड़ दिया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)