चीन सबसे कम दयालु देश, और सबसे दयालु?

इराक़ी बच्चे

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन,

शोध के मुताबिक बरसों से युद्ध झेल रहे इराक़ में लोग सबसे ज़्यादा उदार हैं.

एक शोध में सामने आया है कि कई सालों से युद्ध की मार झेलने वाला इराक़ जो कि कई दशक तक सैनिक शासन देख चुका है, यहां के लोग सबसे दयालु हैं.

सीएएफ़ वर्ल्ड गिविंग इंडेक्स 2016 के मुताबिक़ इराक़ के लोग अनजान लोगों के प्रति सबसे ज़्यादा उदार रहते हैं वहीं म्यांमार के लोग सबसे ज़्यादा दान करते हैं.

पिछले एक महीने में दस में से आठ इराक़ियों ने ऐसे लोगों की मदद की है जिन्हें वो नहीं जानते. लीबिया के लोग भी मदद करने में इराक़ियों के बराबर ही हैं.

वहीं एक महीने में एशियाई देश म्यांमार में 91 फ़ीसदी लोगों ने दान में पैसे दिए हैं.

इसकी तुलना में 63 फ़ीसदी अमरीकियों ने या तो दान में पैसे दिए हैं और 73 फ़ीसदी अमरीकियों ने किसी अनजान व्यक्ति की मदद की है.

अमरीका दयालुता के पैमाने पर दूसरे स्थान पर है वहीं शोध के मुताबिक़ चीन सबसे कम दयालु देश माना गया है.

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन,

चीन सबसे कम दयालु देश माना गया है.

ये तीसरी बार है कि इस सूचि में म्यांमार फिर से टॉप पर पहुंचा है. म्यांमार की कुल आबादी में आधे से ज़्यादा जनता ने मदद के लिए समय दिया है और 63 फ़ीसदी लोगों ने किसी अनजान की मदद की है.

शोध के मुताबिक़ म्यांमार में 'संघा दान' की परंपरा के तहत थेरवाडा बौद्ध संप्रदाय के ज़्यादातर लोग मठों में रहने वाले भिक्षुओं को दान देते हैं.

यूरोप में अनजान लोगों के लिए समय, आर्थिक मदद और स्वेच्छा से सेवा देने में ब्रिटेन के लोग सबसे आगे रहे.

वहीं मदद करने के मामले में मध्यपूर्व एशिया में संयुक्त अरब अमीरात, अफ़्रीका में कीनिया और लातिन अमरीका में गुआटेमाला सबसे ऊपर हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)