बेटी ने उड़ाया ओबामा का मज़ाक़

इमेज स्रोत, Getty Images
अमरीका राष्ट्रपति बराक ओबामा का कहना है कि उनकी छोटी बेटी साशा ने स्नैपचैट पर हाल ही में उनका मज़ाक उड़ाया.
ओबामा ने कहा कि जब वे एक डिनर के दौरान सोशल नेटवर्क पर चर्चा कर रहे थे, साशा ने उनकी रिकॉर्डिंग कर ली और अपने दोस्तों को भेज दी.

इमेज स्रोत, Getty Images
राष्ट्रपति ओबामा ने सोमवार को प्रसारित हुए जिमी किमेल लाइव टीवी शो के दौरान साशा के स्नैपचैट वाले वाक़ये का ज़िक्र किया.
उन्होंने कहा, ''साशा मुझे स्नैपचैट पर निर्देश देती है.''
ये पहला मौक़ा नहीं है जब राष्ट्रपति ओबामा ने साशा की ऑनलाइन गतिविधियों के बारे में चर्चा की है.

इमेज स्रोत, Getty Images
इससे पहले जुलाई में भी ओबामा ने कहा था कि साशा ने कुछ ट्वीट किए थे जिसके बाद कई जाने-माने मीडिया संस्थानों ने साशा के ट्विटर अकाउंट की पुष्टि करने की कोशिश की थी.
हालांकि तब इसे गोपनीय रखा गया था और इस बार भी स्नैपचैट के संदेश सार्वजनिक नहीं किए गए हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)