सीरिया में स्कूल पर हमले में 20 'बच्चों' की मौत

इमेज स्रोत, AFP
फ़ाइल फ़ोटो
उत्तरी सीरिया में विद्रोहियों के क़ब्ज़े वाले एक गांव में हवाई हमले में बीस से ज़्यादा स्कूली बच्चों की मौत हो गई है.
इदलिब प्रान्त के हास गांव में ये हमला किया गया जो सीरियाई विद्रोहियों का गढ़ माना जाता है.
इस हमले में एक स्कूल और रिहाइशी इलाक़े को निशाना बनाया गया था. बच्चों के लिए काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र की शाखा यूनिसेफ़ ने कहा है कि अगर जानबूझकर स्कूल को निशाना बनाया गया है तो ये युद्ध अपराध है.
संयुक्त राष्ट्र में रूस के दूत विताली चूरकिन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस हमले में रूस शामिल नहीं था.
सीरिया के सरकारी टीवी चैनल पर जब इस हमले के बारे में जानकारी दी गई तो कहा गया था कि चरमपंथियों के ठिकानों पर हमले किए गए हैं जिसमें चरमपंथियों की मौत हुई है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)