विश्व कीर्तिमान बनाने निकले नाविक लापता

इमेज स्रोत, Getty Images
प्रशांत महासागर को अकेले 20 दिनों में पार करने का विश्व रिकॉर्ड तोड़ने के लिए निकले चीनी नाविक गुओ चुआन लापता हैं.
अमरीकी तटरक्षक हवाई द्वीप में उनकी तलाश में जुटे हैं. यहीं पर गुओ की नाव मिली है जिस पर वे सवार थे.
वे 18 अक्टूबर को सन फ्रांसिस्को से निकले. उनका लक्ष्य अगले 20 दिनों में शंघाई पहुंचना था. अभी का विश्व रिकार्ड 21 दिनों का है.
गुओ का मंगलवार से कोई अता पता नहीं है.
गुओ चुआना चीन के ऐसे पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने पूरी दुनिया अकेले एक छोटी सी नौका में घूमी है.
उनका पता लगाने के लिए एक अमरीकी हवाई जहाज ओयाहू हवाई द्वीप से लगभग एक हजार किलोमीटर दूर के लिए निकल चुका है.
तटरक्षकों के प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी एपी से गुओ के मिलने की उम्मीद जताई है क्योंकि उनके मुताबिक़ गुओ की सेहत अच्छी थी और वे एक अनुभवी नाविक हैं.