मिशेल और हिलेरी का 'दोस्ताना'

मिशेल ओबामा और हिलेरी क्लिंटन

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन,

मिशेल ओबामा और हिलेरी क्लिंटन

अमरीका की 'फ़र्स्ट लेडी' मिशेल ओबामा राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान पहली बार डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के साथ रैली में नज़र आईं.

हिलेरी को मिशेल, 'माय गर्ल' कह कर संबोधित कर रही हैं.

उत्तरी कैरोलाइना के स्विंग राज्य की एक रैली में दोनों ने एक दूसरे की जन सेवा के साथ-साथ महिलाओं और बच्चों के लिए प्रतिबद्धता की तारीफ़ की.

मिशेल ओबामा ने कहा, "हिलेरी, अपने पति (बिल क्लिंटन) और मेरे पति (बराक ओबामा) से भी याद अच्छी तरह से तैयार राष्ट्रपति उम्मीदवार हैं."

अमरीका राष्ट्रपति चुनाव अभियान

इमेज स्रोत, Getty Images

दोनों ने पिछले मतभेद भुलाकर एक दूसरे को अपना बेहतरीन दोस्त बताया.

गुरुवार हुई इस रैली में मिशे और हिलेरी दोनों ने ही भीड़ को भरोसा दिलाने की कोशिश की कि दोनों का संबंध राजनीति से कहीं परे है.

मिशेल ओबामा ने कहा, "फ़र्स्ट लेडी होने के नाते इस तरह से प्रचार अभियान में शामिल होना एक बड़ा दिलचस्प और अलग अनुभव है. इससे भी ज़्यादा दिलचस्प बात ये है कि किसी फ़र्स्ट लेडी का उनके लिए चुनाव प्रचार करना जो कभी आपकी प्रतिद्वंद्वी थी."

साल 2008 में जब राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनने के लिए बराक ओबामा और हिलेरी क्लिंटन के बीच होड़ चल रही थी तब मिशेल ओबामा ने क्लिंटन पर अप्रत्यक्ष तरीके से प्रहार किया था.

उन्होंने कहा था, "अगर आप अपना खुद का घर नहीं चला सकते हैं, तो आप निश्चित रूप से व्हाइट हाउस नहीं चला सकते हैं."

मिशेल ओबामा और हिलेरी क्लिंटन

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन,

मिशेल ओबामा और हिलेरी क्लिंटन

तब से अब तक काफ़ी कुछ बदल चुका है.

जहां हिलेरी क्लिंटन ने राष्ट्रपति ओबामा की वफ़ादार सहयोगी के तौर पर उभरीं वहीं वो उनकी विरासत की संरक्षक भी बनने की रेस में हैं.

इन दो महिलाओं की पहली संयुक्त मौजूदगी में दोनों एक दूसरे के प्रति काफ़ी गर्मजोशी से पेश आईं.

मिशेल ओबामा और हिलेरी क्लिंटन

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन,

मिशेल ओबामा और हिलेरी क्लिंटन

रैली के दौरान कई बार मिशेल, हिलेरी पर भारी पड़ते नज़र आईं.

हिलेरी क्लिंटन खुद स्वीकार करती हैं कि, 'मंच पर वो एक बेहतरीन वक्ता नहीं है.'

वेक फॉरेस्ट यूनिवर्सिटी के इस कार्यक्रम में 11 हज़ार लोगों की भीड़ जुटी थी. ये हिलेरी के चुनाव अभियान में सबसे ज़्यादा जुड़ने वाली भीड़ में से एक है.

हिलेरी क्लिंटन ने कहा, "संजीदगी से बताइए कि क्या कोई मिशेल ओबामा से भी ज़्यादा प्रेरणादायक है?"

जिसके जवाब में मिशेल ओबामा ने हिलेरी की तरफ़ इशारा करते हुए कहा, "बिलुकल. और वो (हिलेरी) पहले दिन से ही पूरी तरह से कमांडर इन चीफ़ बनने के लिए तैयार हैं."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)