ऑस्ट्रेलिया: भारतीय ड्राइवर को ज़िंदा जलाया

इमेज स्रोत, FACEBOOK/MANEET ALISHER
29 साल के मनमीत अलीशेर की शादी होने वाली थी.
ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन शहर में एक भारतीय मूल के बस ड्राइवर को ज़िंदा जला दिया गया.
पुलिस के मुताबिक़ मनमीत अलीशेर नाम के ड्राइवर की तब मौत हो गई जब एक यात्री ने उन पर एक 'ज्वलनशील पदार्थ' फेंका.
एक टैक्सी ड्राइवर ने बस का पिछला गेट खोला तब जाकर बस मे फंसे छह लोग सुरक्षित बाहर निकल पाए.
11 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने घटना के सिलसिले में 48 साल के एक शख़्स को गिरफ़्तार कर लिया है
इमेज स्रोत, ABC
मनमीत पंजाबी मूल के थे और यहां रह रहे भारतीयों के बीच वो एक अच्छे गायक और डांसर के रूप में मशहूर थे.
उनके दोस्तों ने बताया कि वो एक सीधे सादे इंसान थे.
मनमीत की सगाई हो चुकी थी और जल्द ही शादी होने वाली थी.
पुलिस सुपरटेंडेंट जिम कियो ने कहा, "मैंने कई तरह के अपराध देखे हैं लेकिन ये बड़ी अजीब सी बात दिख रही है कि कैसे बिना किसी वजह के एक शख़्स को यूं जला दिया गया."
इमेज स्रोत, ABC
उन्होंने कहा, "एक बस ड्राइवर जो अपना काम ईमानदारी से करता है. अपने परिवार की और अपने समुदाय की मदद करता है. उसकी ज़िंदगी इस तरह से ले ली गई. बड़ी शर्मनाक बात है."
ब्रिस्बेन के लॉर्ड मेयर ग्राहम क्विर्क ने कहा, "ये ऑस्ट्रेलिया के लिए और यहां के भारतीय समुदाय के लिए बड़े दुख की बात है."
ब्रिस्बेन में मनमीत की मौत के शोक में शनिवार को झंडे आधे झुके रहेंगे.