सीरिया के एलेप्पो में विद्रोहियों का बड़ा अभियान

सीरिया के विद्रोही

इमेज स्रोत, Reuters

सीरिया के विद्रोहियो ने पूर्वी एलेप्पो में सरकारी घेरेबंदी के खिलाफ़ बड़े अभियान का ऐलान किया है.

ब्रिटेन के एक निगरानी समूह ने कहा है कि विद्रोहियों ने पश्चिमी एलेप्पो में सैंकड़ों मिसाइलें दाग़ी हैं. इस हमले में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है.

खबरों के मुताबिक उन्होंने पूर्व में स्थित सेना के अल-नायराब हवाई अड्डे को भी निशाना बनाया है.

सीरिया की सरकार समर्थित सेना की घेराबंदी में बीते कई महीनों से करीब 2 लाख 75 हज़ार लोग पूर्वी एलेप्पो में फंसे हुए हैं.

सीरिया और उसके सहयोगी रूस ने हाल ही में पूर्वी एलेप्पो में हवाई हमले तेज़ कर दिए हैं.

अभी एलेप्पो के बाहर के विद्रोही हमला कर रहे हैं, लेकिन ये माना जा रहा है कि शहर के अंदर मौजूद विद्रोही भी अभियान में शामिल होंगे.

इमेज स्रोत, AFP/GETTY

इमेज कैप्शन,

पूर्वी एलेप्पो कई महीनों से सरकारी घेराबंदी में है

समाचार एजेंसी एपी ने शहर के अंदर मौजूद फस्तकिम धड़े के प्रवक्ता के हवाले से बताया, "बिना अपवाद सभी विद्रोही धड़े संघर्ष में हिस्सा ले रहे हैं."

इनमें जबाहत फतेह अल शाम और अहरार अल शाम शामिल हैं.

निगरानी समूह सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक विद्रोहियों ने अल नायराब पर मिसाइलें दागी हैं. हमले में मारे गए और घायल हुए लोगों की संख्या 115 तक बताई गई है.

शहर के दक्षिण-पश्चिम हिस्से में उन्होंने सरकारी ठिकानों को दो कार बमों के जरिए भी निशाना बनाया. जबाहत फतेह अल शाम के एक प्रवक्ता के मुताबिक इनमें से एक टैंक को संगठन से जुड़ा फ्रांस का आत्मघाती हमलावर चला रहा था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)