20 ब्वॉयफ्रेंड, 20 आईफ़ोन और फिर...
- बीबीसी ट्रेंडिंग
- क्या है लोकप्रिय और क्यों

इमेज स्रोत, iStock
चीन के लोकप्रिय ब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म तियान या यी दू पर छपे एक ब्लॉग ने पूरे सोशल मीडिया में धूम मचा रखी है. इसमें एक छद्म नाम से छपे ब्लॉग में बताया गया है कि किस तरह एक लड़की ने अपने लिए एक घर का इंतजाम कर लिया.
'प्राउड कियाओबा' की कहानी की कहानी की मुख्य पात्र एक सहकर्मी है. चीनी मीडिया ने उसका नाम शियाओली रख दिया.
दक्षिण चीन के शहर शेनज़ेन में रहने वाली शियाओली ने अपने सभी 20 ब्वॉय फ्रेंड से कहा कि वो उसके लिए आईफ़ोन-7 खरीदें.
इसके बाद उन्होंने सभी आईफ़ोन हुई शू बाओ नामक वेबसाइट पर बेच दिए. उन्हें इससे 1,15,010 युआन मिले. उन्होंने ये पैसे जमा कर एक घर ले लिया.
प्राउड कियाओबा ने ब्लॉग में लिखा कि शियाओली ने जब अपने दोस्तों को ये नया घर दिखाया और इसके पीछे की कहानी बताई तो वो सभी हैरान रह गए.
इमेज स्रोत, justin bergman
प्राउड कियाओबा लिखती हैं, "दफ़्तर में हर कोई इसी की चर्चा कर रहा है. यह ख़बर जब सार्वजनिक हो गई है तो कौन जाने उस लड़की के पुरुष मित्र क्या सोच रहे होंगे."
ब्लॉग में लिखा गया है, "शियाओली पैसे वाले घर की नहीं है. उनकी मां गृहिणी है जबकि उसके पिता आप्रवासी कामगार है. वह घर की सबसे बड़ी बेटी हैं. उनके माता पिता बूढ़े हो रहे हैं और शियाओली पर घर खरीदने का काफ़ी दवाब रहा होगा. पर अब भी यकीन नहीं हो रहा है कि उन्होंने यह तरीका अपनाया होगा."
चीन की माइक्रो ब्लॉगिंग साइट वीबो पर एक हैशटैग चल रहा है, जिसका अर्थ होता है, "20 मोबाइल फ़ोन में एक घर" यह सबसे ऊपर ट्रेंड कर रहा है. इस हैशटैग का 1 करोड़ 30 लाख से ज़्यादा बार इस्तेमाल हो चुका है.
इमेज स्रोत, AFP
सोशल मीडिया पर कई लोगों ने शियाओली की तारीफ़ की है. एक ने लिखा, "मेरा तो एक भी ब्वॉय फ्रेंड नहीं है. इस लड़की के एक साथ 20 ब्वॉय फ्रेंड हैं और सबने उसे आईफ़ोन खरीदने के पैसे दे दिए. मैं तो कहती हूं कि वे मुझे भी यह गुर सिखाएं."
पर कुछ लोगों ने उनकी आलोचना भी की है. 'लिटिल बी' ने लिखा कि "शियाओली सबसे ज़्यादा बेशर्म इंसान हैं".
कुछ लोगों ने यह सवाल उठाया है कि हुई शू बाओ साइट, जिस पर 20 फ़ोन बेचे गए, यह कहीं उसका प्रचार का तरीका तो नहीं है.
हुई शू बाओ ने बीबीसी ट्रेंडिंग को इसकी पुष्टि की है कि वाकई 20 आईफ़ोन उसके वेबसाइट पर बेचे गए थे और हर एक के लिए 5,750 युआन मिले थे.
बीबीसी ट्रेंडिग ने शियाओली का इंटरव्यू करना चाहा तो वेबसाइट ने बताया कि उसने इससे इंकार कर दिया.
(रुहुआ शियान्यू का ब्लॉग)