इटली में भूकंप, कई इमारतें गिरीं

इमेज स्रोत, @monksofnarcia
सैन बिनेडेटो बेसेलिका की गिरी हुई इमारत की तस्वीर ट्वीट हुई
इटली के नॉर्सिया के पास एक शक्तिशाली भूकंप आया है जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.6 है. ये भूकंप का केंद्र ज़मीन के भीतर केवल डेढ़ किलोमीटर की गहराई पर था.
अगस्त में इसी इलाक़े के पास आए भूकंप में लगभग 300 लोग मारे गए थे.
हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई ख़बर नहीं है, लेकिन कई इलाकों में बहुत सी इमारतों के तबाह होने की सूचना है.
सैन बिनेडेटो नॉर्सिया अंतरराष्ट्रीय मठ के एक मॉन्क ने बेसिलिका की गिरी हुई इमारत की तस्वीर ट्वीट की है.
इमेज स्रोत, AP
नॉर्सिया के निवासी सड़कों पर निकल आए
अमरीका के भूगर्भीय सर्वेक्षण के मुताबिक भूकंप का केंद्र इटली के पेरुजीया के क्षेत्रीय केंद्र से 68 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में था.
भूकंप के झटके केंद्र से लगभग 150 किलोमीटर से भी अधिक दूर राजधानी रोम में भी महसूस किए गए.
इमेज स्रोत, AP
चर्च के पदरी और सिस्टर्स चर्च को खाली कर शहर के चौराहे पर जमा हो गए
एपी के मुताबिक भूकंप के झटकों के बाद डरे हुए लोग सड़कों और चौराहों पर निकल आए.
यूसिता गांव के मेयर ने एएनएसए एजेंसी को बताया, "सब कुछ गिर गया है. मैं ऊपर उठता धुंआ देख सकता हूं. मैं कार में सो रहा था और ये नरक देखने जैसा था."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)