पाकिस्तान में 50 इमरान समर्थक गिरफ़्तार

इमेज स्रोत, TWITTER
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में पुलिस ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ के 50 कार्यकर्ताओं को गिरफ़्तार कर लिया है.
इससे पहले, बड़ी तादाद में आगे बढ़ रहे कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे.
क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान ख़ान ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की थी कि बुधवार को वे पूरे इस्लामाबाद शहर को ठप कर दें.
पार्टी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच इस्लामाबाद और रावलपिंडी में झड़पों के एक दिन बाद पंजाब पुलिस ने पेशावर-इस्लामाबाद सड़क मार्ग और अटक ब्रिज को कंटेनर से बंद कर दिया है.
उधर, पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ़ पार्टी के प्रमुख इमरान ख़ान ने कहा है कि सरकार का कंटेनर लगाकर रास्ते बंद करना न्यायपालिका का अपमान है.
इमरान ख़ान चाहते हैं कि पनामा लॉ फर्म के लीक हुए दस्तावेजों से जुड़ी जाँच के लिए प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ पर दबाव बनाया जाए.
पीटीआई ने दो साल पहले एक बड़ा आंदोलन चलाया था और प्रधानमंत्री दफ़्तर के पास सात महीनों तक घेराबंदी रखी थी.
पनामा की मोसाक फ़ोंसेका कंपनी के लाखों कागज़ात में ये सामने आया था कि किस तरह दुनिया भर के अमीर लोग टैक्स चोरी और प्रतिबंधों से बचने के लिए विदेशी खातों का इस्तेमाल करते हैं.