तीन माह में चार भूकंप, इटली सहमा-सहमा सा

भूकंप में तबाह बासीलीक

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन,

रविवार को आए भूकंप में ये मध्यकालीन बासीलीक तबाह हो गया.

तीन महीने के अंदर भूकंप का चौथा बड़ा झटका झेलने वाले मध्य इटली के इलाकों में हजारों लोग रातें कारों, टैंट्स और अस्थाई आवासों में बिता रहे हैं. भूकंप से इन इलाकों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है.

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन,

दो महीने पहले तीन सौ लोगों की जान ले चुके भूकंप के दो महीने बाद उसी इलाके में ये भूकंप आया है

हालांकि रविवार को आए 6.6 तीव्रता के इस भूकंप में किसी के मारे जाने की सूचना नहीं है.

भूकंप के बाद आने वाले झटकों से इमारतों का गिरना जारी है.

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन,

इटली में भूकंप से प्रभावित इलाकों में स्थानीय निवासी अस्थाई आवासों में रात बिता रहे हैं.

भूकंप से क़रीब बीस लोग घायल हुए हैं और इमारतों को नुक़सान हुआ है.

ये भूकंप उस इलाक़े के पास आया है जहां अगस्त में आए भूकंप में क़रीब तीन सौ लोग मारे गए थे.

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन,

इटली में भूकंप से प्रभावित इलाकों में इलेक्ट्रिक हीटर ले जाए गए हैं.

नोरचा में संत बेनेडिक्ट के मध्यकालीन बिसिलिका समेत कई इमारतों को नुक़सान पहुंचा है.

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन,

भूकंप प्रभावित इलाके के राष्ट्रपति ने कहा कि लगभग एक लाख लोगों को मदद की जरूरत होगी

ताज़ा भूकंप के झटके राजधानी रोम में भी महसूस किए गए हैं जहां मेट्रो को रोक देना पड़ा.

यही नहीं उत्तरी शहर वेनिस में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन,

रविवार को आए भूकंप में बीस लोग घायल हुए हैं.

राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा एजेंसी के प्रमुख फ़ेबरीत्सियो कूर्चो के मुताबिक़ भूकंप में किसी की मौत की सूचना नहीं है लेकिन कई ऐतिहासिक इमारतों को भारी नुक़सान हुआ है.

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन,

नोरचा शहर में आपातकालीन सेवा के कर्मचारी राहत और बचाव के कार्यों में लगे हैं.

उन्होंने बताया, "बीस लोग घायल हुए हैं, ऐतिहासिक इमारतों को नुक़सान पहुँचा है और पानी और बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है."

उन्होंने कहा, "हम मुश्किल वक़्त से गुज़र रहे हैं. जिस गहरे दर्द, तनाव और थकान से हम गुज़र रहे हैं उसे हमें ख़ुद पर हावी नहीं होने देना है."

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन,

भूकंप प्रभावित इलाकों में इमारतें पूरी तरह से नष्ट हो गई और कई इमारतों को काफ़ी नुकसान पहुंचा है.

पोप फ्रांसिस ने भी रविवार को अपनी प्रार्थना में भूकंप का ज़िक्र किया.

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन,

शहर नोरचा में के निवासी स्थानीय समयानुसार 7:40 पर आए भूकंप से डर कर लोग घरों से बाहर निकल आए

सैंट बेनेडिक्ट का जन्मस्थान माना जाने वाले नोरचा शहर में उनके नाम पर बना बिसिलिका पूरी तरह बर्बाद हो गया है और सिर्फ़ बाहरी दीवार ही खड़ी रह गई है.

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन,

इटली के रीएटी में भूकंप के बाद खाली कराए गए अस्पताल में मरीज

शहर के डिप्टी मेयर के मुताबिक़ तबाही ऐसी है जैसे बम फटा हो.

भूकंप से नोरचावासी सदमें और तनाव में हैं. अगस्त में आए पहले भूकंप के बाद से ही स्टेफ़ानो और उनका परिवार कैंप वैन में रात गुज़ार रहा है.

वो अब परिवार को कहीं और ले जाने की सोच रहे हैं.

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन,

इटली में हाल के सालों में कई बड़े भूकंप आए हैं.

शहर के एक कार पार्किंग स्थल पर आपात सेवा मुख्यालय बनाया गया है जहां नागरिक सुरक्षा से जुड़े अधिकारी भूकंप से हुए नुक़सान का जायज़ा ले रहे हैं.

कुछ लोग और भूकंप आने की आशंका के डर से शहर तक छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं.

आसपास के कई क़स्बों और शहरों में भी इमारतों को भारी नुक़सान हुआ है.

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन,

भूकंप से प्रभावित ऐतिहासिक स्थलों में चौदहवीं शताब्दी का सेंट बेनेडिक्ट कैथे़ड्रल (बड़ा चर्च ) भी है.

हाल के सालों में मध्य इटली में कई बड़े भूकंप आए हैं. 2009 में आए भूकंप ने ला अकीला शहर को बर्बाद कर दिया था.

इसी साल अगस्त में आए भूकंप में तीन सौ के क़रीब लोग मारे गए थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)