अगर हिलेरी व्हाइट हाउस पहुंचती हैं तो क्या कहें जाएंगे बिल क्लिटंन?

इमेज स्रोत, AFP
हिलेरी क्लिंटन और पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन
अमरीकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में हिलेरी क्लिंटन के प्रचार अभियान के दौरान एक सवाल उनका लगातार पीछा करता रहा है. यह सवाल गूगल पर भी हजारों बार खोजा गया है कि हिलेरी के राष्ट्रपति बनने की सूरत में उनके पति और पूर्व प्रेसिडेंट बिल क्लिटंन क्या कहे जाएंगे.
दुनिया के फलक पर देखें तो बिल क्लिंटन की संभावित भूमिका के बारे में नया कुछ भी नहीं कहा जा रहा है. जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल के पति और केमिस्ट्री के प्रोफेसर योआखिम जाउअर अपने ही नाम से जाने जाते हैं जबकि ब्रितानी प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे के पति फिलिप जॉन मे के साथ भी कुछ ऐसा ही है.
इमेज स्रोत, AP
एंगेला मर्केल और उनके पति योआखिम जाउअर
जर्मनी की तरह ही ब्रिटेन में भी निर्वाचित प्रमुख के जीवनसाथी के लिए अलग से कोई ओहदा नहीं है. लेकिन अमरीका में व्हाइट हाउस में रहने वाले जोड़े का जिक्र पारंपरिक रूप से राष्ट्रपति और 'फर्स्ट लेडी' के नाम से होता है और यहां इसका जवाब इतना आसान नहीं है.
हालांकि अमरीका में ऐसा पहले कभी हुआ भी नहीं है कि व्हाइट हाउस में कोई महिला राष्ट्रपति बनी हों. किसी अमरीकी राज्य में महिला गवर्नर के पति को आधिकारिक रूप से 'फर्स्ट जेंटलमैन' कहा जाता है. अमरीका में इस समय छह 'फर्स्ट जेंटलमैन' हैं. डेमोक्रैटिक नैशनल कन्वेंशन में बिल क्लिटंन के भाषण के दौरान यह सवाल सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा था.
इमेज स्रोत, AP
सोशल मीडिया पर 'फर्स्ट लैडी' हैशटैग एक समय में ट्रेंड कर चुका है.
यहां तक कि गूगल पर भी इसका जवाब खोजने की कोशिश की गई. लेकिन FLOTUS (अमरीका की फर्स्ट लेडी) की तर्ज पर FGOTUS (अमरीका के फर्स्ट जेंटलमैन) सुनना उतना अच्छा नहीं लगता है. कुछ लोगों ने क्लिंटन की छवि को देखते हुए उन्हें 'first dude' या 'first boy' कहने तक का सुझाव दिया है.
हिलेरी ने पिछले नवंबर में जिमी किमेल के लाइव शो में इस सवाल के जवाब पर थोड़ी रोशनी डाली थी, "किसी महिला राष्ट्रपति के पुरुष जीवनसाथी को क्या कहा जाए, इस पर हमें काम करना होगा. बिल क्लिंटन के साथ यह कुछ हद तक जटिल मसला होगा क्योंकि लोग उन्हें अभी भी पूर्व राष्ट्रपति कहते हैं."
ब्रितानी प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे और उनके पति फिलिप जॉन मे
हिलेरी सही कह रही थीं. एक पूर्व राष्ट्रपति के तौर पर बिल क्लिंटन अपनी इसी पहचान से जाने जाएंगे. इसका मतलब यह हुआ कि हिलेरी के राष्ट्रपति बनने की सूरत में यह जोड़ा 'श्रीमान और श्रीमति राष्ट्रपति' कहा जाएगा या फिर हिलेरी क्लिंटन प्रशासन के मामले में 'श्रीमति और श्रीमान राष्ट्रपति.'
लेकिन मंगलवार को बिल क्लिंटन ने इस सवाल पर अपना रुख साफ करते हुए समर्थकों से कहा, "जब तक हिलेरी जीत नहीं जातीं, मुझे फर्क नहीं पड़ता कि लोग क्या कहेंगे. मैं 'फर्स्ट वालंटियर' होउंगा. मैं उन्हें मिलने वाला सबसे बढ़िया मुफ्त का मजदूर होना चाहता हूं."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)