जब ब्वॉयफ़्रेंड ने ही निजी वीडियो कर दिया वायरल

जब ब्वॉयफ़्रेंड ने ही निजी वीडियो कर दिया वायरल

बीबीसी एक नए ट्रेंड की पड़ताल कर रहा है - जिसमें लोगों की प्राइवेट, उत्तेजक तस्वीरों को उन्हें ब्लैकमेल करने या डराने धमकाने, शर्मसार करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. कुछ रूढ़िवादी समाजों में लड़कियों को इस तरह से परेशान किया जाता है. बीबीसी की शेम सीरीज़ में कहानी है मिस्र की ग़दीर अहमद की जिसने 2009 में अपने ब्वायफ्रेंड को अपने डांस करने का वीडियो भेजा था.