ट्रंप और हिलेरी के बीच कांटे की टक्कर

डोनल्ड ट्रंप और हिलेरी क्लिंटन

इमेज स्रोत, Getty Images

अमरीका में आठ नवंबर को राष्ट्रपति पद के लिए होनेवाले मतदान से पहले ओपिनियन पोल में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनल्ड ट्रंप और डेमोक्रैट उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के बीच कड़े मुकाबले की संभावना जताई जा रही है.

एबीसी न्यूज़ के एक पोल में रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप अपनी प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन से एक प्रतिशत ज्यादा समर्थन हासिल करते नज़र आ रहे हैं.

दूसरे सर्वेक्षणों में हिलेरी क्लिंटन ट्रंप से आगे नज़र आ रही हैं.

हालांकि दो हफ्ते पहले जहां वो ट्रंप से सात प्वाइंट से आगे चल रही थीं, अब उनकी बढ़त का फ़ासला कम हो गया है.

मंगलवार को दोनों ही उम्मीदवारों ने अपना समय उन राज्यों में प्रचार करते हुए बिताया जहां वोट के आखिरी समय में किसी भी पाले में गिरने की संभावना है.

हिलेरी क्लिंटन ने फ्लोरिडा में चुनाव प्रचार किया, वहीं डोनल्ड ट्रंप ने पेन्सिल्वेनिया में वोटर्स को अपने पक्ष में करने की कोशिश की.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)