लंदन में हल्दी-दूध की धूम

लंदन में हल्दी-दूध की धूम

बहुत ही कम भारतीय पकवान हैं जो बिना हल्दी के बन सकते हों.हर भारतीय हल्दी के गुणों से वाकिफ़ होता है. लेकिन अब पश्चिम में भी लोग इसके फ़ायदों के बारे में जान रहे हैं. लंदन में तो एक रेस्तरां में हल्दी लाटे तक मिलने लगा है.राहुल जोगलेकर पहुंचे इसी रेस्तरां ये देखने कि हल्दी लाटे, हल्दी दूध कितना अलग है.