आयोवा में पुलिस पर हमला करनेवाला गिरफ्तार

इमेज स्रोत, Des Moines Police
मारे गए पुलिस अधिकारियों के नाम सार्जेंट एंतनी बिमिनियो (बायें) और जस्टिन मार्टिन हैं.
अमरीका में आयोवा राज्य की पुलिस का कहना है कि उन्होंने दो पुलिस अधिकारियों की घात लगाकर हत्या करने के आरोप में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है.
46 वर्षीय अभियुक्त का नाम स्कॉट ग्रीन है जो डे मोइन के एक उपनगरीय इलाके अर्बंडेल का रहनेवाला है.
दोनों पुलिस अफ़सर अपनी पेट्रोल कार में अकेले बैठे थे जब उनपर हमला किया गया.
मारे गए पुलिस अधिकारियों के नाम सार्जेंट एंतनी बिमिनियो और जस्टिन मार्टिन हैं.
हमले का मकसद अभी तक साफ़ नहीं हो सका है.
एक प्रेस वार्ता में डे मोइन पुलिस के सार्जेंट पॉल पैरिज़ेक ने कहा, "घटनास्थल को देखकर हम यही कह सकते हैं कि ऐसा नहीं लगता दोनों में से किसी पुलिस अफसर को संदिग्ध से बातचीत का मौका मिला. ऐसा नहीं लगता कि कोई बातचीत हुई थी."
स्कॉट ग्रीन के नाम से अक्टूबर में पोस्ट किए गए एक वीडियो में एक व्यक्ति पुलिस में शिकायत करता नज़र आ रहा है कि स्कूल के एक कार्यक्रम के दौरान कुछ काले लोगों ने उन्हें मारा था और उनसे परिसंघीय झंडा ले लिया था जिसे वो लहरा रहे थे.
परिसंघीय झंडे को अमरीका में गुलामी के प्रतीक के तौर पर देखा जाता है.
पुलिस ने बताया कि स्कॉट ग्रीन को गिरफ्तार कर लिया गया है और इस प्रक्रिया में किसी अफ़सर को कोई चोट नहीं आई है.
आयोवा के गवर्नर टेली ब्रैन्स्टैड ने एक बयान में कहा कि पुलिस अधिकारियों पर हमला आयोवा के लोगों की सार्वजनिक सुरक्षा पर हमला है.