दस लाख लोग फंसे मूसल की भीषण जंग में
दस लाख लोग फंसे मूसल की भीषण जंग में
इराक़ी शहर मूसल को तथाकथित इस्लामिक स्टेट गुट से छुड़ाने के लिए भीषण जंग जारी है. दस लाख की आबादी वाले इस शहर में, आम लोग फंस कर रहे गए हैं.इराक़ी सेना के विशेष दस्ते के साथ मूसल में गए बीबीसी संवाददाता इयेन पैनल अब बग़दाद आ गए हैं. उनका कहना है कि अभी लड़ाई की शुरूआत भर है और जैसे-जैसे सेना शहर के भीतरी इलाकों में जाएगी, विस्थापितों की संख्या बढ़ती जाएगी.