फ्लोरिडा में ट्रंप-हिलेरी के बीच कांटे का मुक़ाबला

डोनल्ड ट्रंप

इमेज स्रोत, Reuters

आठ नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले अमरीका में चुनाव प्रचार अभियान अपने चरम पर पहुंच गया है.

राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी हिलेरी क्लिंटन फ्लोरिडा के मतदाताओं को लुभाने की भरसक कोशिश की है.

इमेज स्रोत, AP

फ्लोरिडा के बारे में कहा जाता है कि यहां के मतदाता राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों को लेकर अनिर्णय की स्थिति में हैं.

चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों के मुताबिक फ्लोरिडा में ट्रंप और हिलेरी के बीच मुक़ाबला कांटे का होने वाला है.

वर्ष 2012 में हुए राष्ट्रपति चुनाव में बराक ओबामा अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी से महज 0.9 प्रतिशत मार्जिन से जीते थे.

इमेज स्रोत, Promo

हालिया दिनों में चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों से संकेत मिला है कि ट्रंप के प्रति समर्थन बढ़ रहा है लेकिन फिर भी उन्हें हिलेरी क्लिंटन से पीछे माना जा रहा है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)