ट्रंप की रैली में हड़कंप, एक गिरफ़्तार

इमेज स्रोत, AP
ट्रंप को मंच से सुरक्षित ले जाते सुरक्षाकर्मी
अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनल्ड ट्रंप के नेवादा के रेनो में एक रैली को संबोधित कर रहे थे, तभी उन्होंने वहां खड़े लोगों के बीच कुछ संदिग्ध होता देखा.
वो बोलते हुए रुक गए और ग़ौर से देखने लगे. तभी अचानक सीक्रेट सर्विस के एजेंट मंच पर आए और उन्हें कवर करते हुए वहां से ले गए.
इस बीच एक एजेंट मंच से भीड़ में कूदता भी दिखा.
सुरक्षाकर्मियों ने एक शख़्स को गिरफ़्तार किया, हालांकि उसके पास से कोई हथियार नहीं मिला है.
इसके कुछ देर बाद ट्रंप भाषण देने लौटे और हिलेरी क्लिंटन पर ज़ोरदार हमला बोला.

इमेज स्रोत, AP
संदिग्ध की गिरफ्तारी के बाद भाषण देने लौटे ट्रंप
ट्रंप के बेटे डोनल्ड ट्रंप जूनियर ने इस घटना के बाद ट्वीट किया, "मेरे पिता ने फिर दिखाया कि वो डटे रहेंगे और आप लोगों के लिए लड़ना जारी रखेंगे."
उन्होंने लिखा, "सीक्रेट सर्विस को शुक्रिया, जो मेरे पिता की सुरक्षा में हर वक़्त तैनात रहते हैं. जैसा कि आप सभी जानते हैं, मेरा पूरा परिवार आभारी है."
इस बीच फ्लोरिडा और नेवादा में हिस्पेनिक वोटिंग में इज़ाफ़ा देखने को मिला है और विश्लेषकों का कहना है इसका फ़ायदा हिलेरी को हो सकता है.
उधर, ट्रंप ने कहा है कि वो मिनेसोटा जाएंगे, जो डेमोक्रेट का गढ़ समझा जाता है और यहां पिछले 40 साल से को रिपब्लिकन उम्मीदवार नहीं जीता है.
अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव का प्रचार अंतिम दौर में पहुंच गया है.
अमरीका में आठ नवंबर को मतदान होना है.