प्लेबॉय मॉडल ने बुज़ुर्ग महिला की नग्न तस्वीर खींची

इमेज स्रोत, Image copyright DANI MATHERS
प्लेबॉय मॉडल डेनी मैदर्स ने मांगी माफी
लॉस ऐंजिलिस पुलिस ने प्लेबॉय मॉडल डेनी मैदर्स पर 'शर्मसार करने वाली तस्वीर खींचने' का मामला दर्ज किया है.
डेनी ने जिम लॉकर में एक बुज़ुर्ग महिला की तस्वीर उतारी थी. 70 साल की यह महिला कपड़े बदल रही थीं. तस्वीर जुलाई महीने में बिना उनकी सहमति के ली गई थी.
डेनी ने इस तस्वीर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म स्नैपचैट पर पोस्ट कर दिया था. इस फ़ोटो की बग़ल में खुद डेनी भी हैं।
उन्होंने इस पोस्ट का कैप्शन लिखा था, "यदि इसे मैं अनदेखा नहीं कर पाई तो आप भी नहीं कर पाएंगे." डेनी पर निजता में दख़ल देने का आरोप लगा है.
यदि उन्हें इस मामले में दोषी ठहराया जाता है, तो 6 महीने की सज़ा और 1000 डॉलर का जुर्माना लगाया जा सकता है.
इमेज स्रोत, Getty Images
प्लेबॉय मॉडल डेनी मैदर्स
हालांकि, 29 साल की डेनी ने इस मामले में माफी मांग ली है. उन्होंने कहा, "मुझे लगा कि मेरी स्नैपचैट पोस्ट निजी बातचीत है, लेकिन किसी को शर्मसार करना ग़लत है."
उन्होंने ट्वीट किया, "मैंने जो किया, उसके लिए मैं माफ़ी मांगती हूं...मुझे ख़ुद कुछ वक़्त चाहिए ताकि ये अहसास कर सकूं कि मैंने आख़िर ऐसा क्यों और कैसे किया."
हालांकि डेनी के वकील थॉमस ने लॉस ऐंजिलिस टाइम्स से बातचीत में डेनी का बचाव किया. उन्होंने कहा डेनी ने न किसी की निजता में दख़लअंदाज़ी की और न ही किसी कानून का उल्लंघन किया.