इराक़ में दो आत्मघाती हमले, एंबुलेंस में विस्फोट

इमेज स्रोत, Reuters
दो आत्मघाती हमलों में 21 लोगों के मारे जाने की ख़बर.
इराक़ के तिकरीत और समारा शहर में हुए दो आत्मघाती हमलों में 21 लोगों के मारे जाने की ख़बर है.
पहला हमला तिकरित शहर में हुआ, जहां एक एंबुलेंस में विस्फोटक भर कर धमाका किया गया. स्थानीय पुलिस के मुताबिक तिकरीत में तब धमाका हुआ जब कारें एक सुरक्षा नाके पर जमा हो रही थीं.
दूसरा आत्मघाती हमला समारा शहर में हुआ, जहां शिया तीर्थयात्रियों के काफिले को निशाना बनाया गया. यह धमाका मस्जिद के पास खड़ी एक कार में हुआ. अधिकारियों का कहना है कि यहां 10 ईरानी नागरिक मारे गए.
इमेज स्रोत, Reuters
'इस्लामिक स्टेट' के चरमपंथियों ने आत्मघाती हमलों की ज़िम्मेदारी ली.
'इस्लामिक स्टेट' के चरमपंथियों ने इन आत्मघाती हमलों की ज़िम्मेदारी ले ली है. ऐसा कहा जा रहा है कि 'इस्लामिक स्टेट' के चरमपंथियों ने यह आत्मघाती हमला इराक़ी सेना के काउंटर टेररिज़्म टीम के मूसल शहर में चलाए जा रहे अभियान से ध्यान हटाने के लिए किए.
शनिवार को ख़बरें आई ही थीं कि इराक़ी सेना के विशेष दस्ते ने इस्लामिक स्टेट के चरमपंथियों को मूसल शहर से खदेड़ दिया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)