रक़्क़ा को इस्लामिक स्टेट से छुड़ाने के अभियान की घोषणा

इमेज स्रोत, AP
अरब 24 नेटवर्क में प्रसारित वीडियो का स्क्रीनग्रैब, जिसमें एक प्रेस वार्ता में सीरिया डेमोक्रेटिक फोर्सेस ने रक़्क़ा शहर को आईएस से छुड़ाने के लिए अभियान छेड़ने की घोषणा की.
उत्तरी सीरिया में अमरीका समर्थित लड़ाकों ने चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट का गढ़ माने जाने वाले शहर रक़्क़ा पर कब्ज़ा करने के लिए अभियान शुरू करने की घोषणा की है.
रक़्क़ा इस्लामिक स्टेट की तथाकथित राजधानी है. रक़्क़ा पर धावा बोलने जा रहे लड़ाके सीरिया डेमोक्रेटिक फोर्सेस नाम के गुट के हैं. इसमें कुर्द और अरब लड़ाके शामिल हैं.
इन लड़ाकों ने ये भी घोषणा की है कि उन्हें अमरीका सेना के हवाई हमलों से मदद मिलेगी.
इमेज स्रोत, AP
साल 2014 में एक वेबसाइट पर पोस्ट की गई इस तस्वीर में रक़्क़ा शहर में इस्लामिक स्टेट के लड़ाके मार्च कर रहे हैं
उन्होंने आम नागरिकों को इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों की मौजूदगी वाली जगहों से दूर चले जाने की चेतावनी दी है.
इस हमले की घोषणा रक़्क़ा से क़रीब 50 किलोमीटर दूर एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में की गई है. विश्लेषक शहर पर दोबारा कब्ज़ा करने के लिए इस गुट के पास पर्याप्त संसाधन होने पर सवाल खड़े कर रहे हैं.
इमेज स्रोत, EPA
अमरीका समर्थित इराक़ी सेनाए कई हफ़्तों से इस्लामिक स्टेट का दूसरा गढ़ माने जाने वाले मूसल को कराने के अभियान में भी जुटी हुई हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)