ट्रंप-हिलेरी के बीच भारी ज़ोर-आज़माइश

ट्रंप

इमेज स्रोत, AFP GETTY

अमरीका में अगले राष्ट्रपति के चुनाव के लिए होने वाले मतदान से दो दिन पहले रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी हिलेरी क्लिंटन के बीच मतदाताओं को लुभाने के लिए ज़ोर-आज़माइश जारी है.

दोनों उम्मीदवारों का ध्यान उत्तरी राज्यों पर लगा हुआ है जहां मिशीगन और पेनसिल्वेनिया में उन्हें रैलियां करना बाक़ी है.

ट्रंप का 9 घंटे के भीतर 5 राज्यों में चुनाव प्रचार का कार्यक्रम है जिनमें डेमोक्रेटिक पार्टी के दबदबे वाले राज्य भी शामिल हैं.

चुनाव पूर्व हालिया सर्वेक्षणों के आधार पर डोनल्ड ट्रंप को लग रहा है कि उन्हें डेमोक्रेटिक पार्टी के गढ़ माने जाने वाले राज्यों में भी जीत मिल सकती है.

इमेज स्रोत, Reuters

वहीं हिलेरी क्लिंटन को दो सर्वेक्षणों में ट्रंप पर बढ़त बताई जा रही है.

चार करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का पहले ही इस्तेमाल कर चुके हैं.

इससे संकेत मिले हैं कि हिस्पैनिक समुदाय के लोग अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)