भारतीयों को वीज़ा में और छूट नहीं: टेरीज़ा

इमेज स्रोत, AFP/GETTY
भारत दौरे पर आईं ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे ने भारतीयों को वीज़ा देने में किसी भी तरह की और राहत या रियायत देने से इनकार कर दिया है.
टेरीज़ा ने कहा कि ब्रिटेन में वीज़ा देने का जो मौजूदा सिस्टम है, वो पूरी तरह दुरुस्त है. टेरीज़ा का नई दिल्ली दौरा बेहद अहम माना जा रहा है.
ब्रेक्सिट के बाद ब्रिटेन के भारत के साथ अहम व्यापारिक और कारोबारी समझौते होने हैं.
टेरीज़ा ने कहा, "भारत से मिलने वाले 10 वीज़ा आवेदनों में से 9 स्वीकार होते हैं."
ब्रितानी प्रधानमंत्री ने कहा कि ब्रिटेन पहले से ही यूरोपीय संघ से बाहर के अच्छे लोगों को आकर्षित करने में सक्षम है. टेरीज़ा ने कहा कि भारत ने पहले ही इस वीज़ा प्रणाली को स्वीकार कर लिया है.
इमेज स्रोत, Reuters
ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे
टेरीज़ा मे ने अमीर भारतीय कारोबारियो के ब्रिटेन पहुंचने की राह आसान बनाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि हज़ारों भारतीय वर्क वीज़ा पर हैं और वे पर्यटक स्कीम के तहत भी रजिस्टर्ड हो सकते हैं.
उन्होंने कहा कि यूरोपीय संघ छोड़ने के बाद ब्रिटेन, दुनिया में निवेश और व्यापार के लिए आकर्षक देश बनना चाहता है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)