'ट्रंप को राष्ट्रपति बनते नहीं देखना चाहती'
- इरम अब्बासी
- बीबीसी उर्दू, न्यूयॉर्क

इमेज स्रोत, Twitter: @MominaMustehsan
मोमिना मुस्तहसन
'केवल पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि दुनिया में हर जगह महिला होने के नाते यह नहीं देखा जाता कि आप कितनी हुनरमंद हैं बल्कि सबकी नजरें आपकी बाहरी खूबसूरती पर ही रुक जाती हैं।' यह कहना था मोमिना मुस्तहसन का जिनसे मेरी मुलाकात मैनहट्टन में हुई.
24 वर्षीय मोमिना ने वैसे तो इंजीनियरिंग और गणित में उच्च शिक्षा प्राप्त की है मगर कोक स्टूडियो के हालिया सीजन ने उन्हें रातोंरात मशहूर कर दिया है. उनका कहना था कि शुरुआत में यह मशहूरी उनके लिए मानसिक तनाव का कारण भी बनी रही.
वे कहती हैं, "मेरे दोस्त अब अक्सर शिकायत करते हैं कि उनके संदेश का जवाब नहीं देती क्योंकि स्टार बन गई हूं. लेकिन मैं उन्हें समझाने की कोशिश करती हूँ कि मेरे फोन पर इतने संदेश आते हैं कि मैं अक्सर अपने फोन को देखना ही नहीं चाहती."
इमेज स्रोत, Twitter: @MominaMustehsan
बीबीसी के साथ बातचीत के दौरान मोमिना
वह कहती हैं कि आम धारणा के विपरीत उनके माता पिता इस दबाव से निपटने में उनका साथ देते हैं. "मैं उनकी सारी ख्वाहिशें पूरी कर दी हैं. पढ़ाई भी कर ली है, सगाई भी, बस वह मेरे हवाले से परेशान रहते थे लेकिन अब वह मेरे साथ खड़े हैं."
उनके अनुसार अमरीका में भी लिंग भेदभाव होता है, "मैं एक लड़की हूँ और इंजीनियर भी और इस पेशे में ज्यादा महिलाएं नहीं हैं. कई लोग यह सोचते हैं कि यह पुरुषों का पेशा है और यहां एक लड़की काम कर रही है. यह सोच हर जगह देखने को मिलती है."
इसी संदर्भ में मोमिना ने राष्ट्रपति चुनाव के बारे में बात करते हुए कहा, "हिलेरी क्लिंटन के चरित्र हनन की एक बड़ी वजह उनका महिला होना भी है जबकि इसके विपरीत डोनल्ड ट्रम्प कुछ भी कह सकते हैं."
इमेज स्रोत, Twitter: @MominaMustehsan
मोमिना बॉलीवुड के लिए भी गा चुकी हैं.
उनके अनुसार ट्रंप सारी बातें करते हैं जो अमरीकन ड्रीम के खिलाफ जाती हैं और वह हिलेरी को इसलिए वोट नहीं दे रहीं कि वह उन्हें पसंद करती हैं बल्कि इसलिए कि वह ट्रम्प को राष्ट्रपति बनते नहीं देखना चाहतीं.
मोमिना अपनी मशहूरी के बावजूद मीडिया से भी कुछ हद तक नाराज रहती थीं लेकिन अब वह इस बारे में यथार्थवादी विचार रखती हैं. वे कहती हैं, "यह सब शोहरत का हिस्सा है. जहां इतने लोग आप को सराहते हैं वही कुछ परेशान करने से बाज नहीं आते."
बॉलीवुड के लिए गाने के बावजूद यही वह डर था जिसने मोमिना को कई साल तक कैमरे के सामने आने से रोके रखा. उनके अनुसार, "सुर की कोई सरहद नहीं होती है और जब भी उन्हें अच्छे ऑफर मिलेंगे, वह भारतीय फिल्मों के लिए जरूर गाएंगी."
हां, उन सभी लोगों के लिए जो यह जानना चाहते हैं कि क्या मोमिना फिल्म या नाटक में अभिनय करेंगी या नहीं, बुरी खबर यह है कि उनके विचार में अभिनय उनके बस की बात नहीं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)