आख़िरी दौर में पूरा ज़ोर

आख़िरी दौर में पूरा ज़ोर

अमरीका में अब सबकी निगाहें मतदाताओं पर टिकी हैं.

अमरीकी इतिहास में शायद सबसे तल्ख़ चुनावी मुहिम में कई पल ऐसे भी आए जब लगा कि बयानबाज़ी इससे बदतर नहीं हो सकती.

ट्रंप के प्रवासियों के बारे में बयान और हिलेरी क्लिंटन के ईमेल पर विवाद पिछले चंद महीनों से दुनिया भर के मीडिया में छाए रहे.

बीबीसी संवाददाता ब्रजेश उपाध्याय की न्यूयॉर्क से रिपोर्ट.