अमरीकी चुनाव: ट्रंप-हिलेरी के पास आखिरी मौका

इमेज स्रोत, AFP GETTY
अमरीका में आठ नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रचार अभियान के आख़िरी दिन रिपब्लिकन पार्टी उम्मीदवार डोनल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी हिलेरी क्लिंटन अपने-अपने समर्थकों के साथ रैलियां कर रहे हैं.
नवीनतम सर्वेक्षणों से संकेत मिलता है कि हिलेरी क्लिंटन ने अपने प्रतिद्वंद्वी डोनल्ड ट्रंप पर चार अंकों की बढ़त बना ली है, लेकिन बीबीसी संवाददाताओं का कहना है कि हिलेरी की सबसे बड़ी दिक्क़त उन लोगों को मतदान केंद्रों तक लाना है जो वोट डालने के इच्छुक ही नहीं हैं.
इमेज स्रोत, EPA
फ्लोरिडा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा है कि अमरीकी लोगों को ताक पर रखकर विफल राजनीतिक तंत्र फलता-फूलता गया और अब ये समय लड़कर उसे हराने का है.
इमेज स्रोत, AFP GETTY
वहीं हिलेरी क्लिंटन ने पेनसिल्वेनिया में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा है कि लोगों को अपने और अपने परिवार के भविष्य को ध्यान में रखते हुए वोट देना चाहिए क्योंकि जब वे वोट डालेंगे तो वो वोट किसी व्यक्ति नहीं बल्कि मुद्दों के समर्थन में होगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)