समंदर में मिला खोया हुआ परमाणु बम!

इमेज स्रोत, ROYAL AVIATION MUSEUM OF WESTERN CANADA
खोए परमाणु बम की नक़ल
कनाडा के एक गोताख़ोर ने समंदर में परमाणु बम जैसा उपकरण खोजने का दावा किया है. माना जा रहा है कि यह अमरीका का निष्क्रिय परमाणु बम हो सकता है.
सीन सिमरीचिंस्की ब्रिटिश कोलंबिया के पास समुद्री ककड़ी की तलाश में गोते लगा रहे थे. इस दौरान उन्हें उड़नतश्तरी जैसी दिखने वाला धातु का एक उपकरण नज़र आया.
दी कनाडियन डिपार्टमेंट ऑफ नेशनल डिफ़ेस (डीएनडी) का मानना है कि यह उपकरण 1950 के दशक में इसी इलाक़े में दुर्घटनाग्रस्त हुए अमरीकी बमवर्षक बी 36 में लगा परमाणु बम हो सकता है.
सरकार का मानना है कि इस बम में सक्रिय परमाणु सामग्री नहीं है.
इस तलाश को पुख़्ता करने के लिए हैदा गवई द्वीप समूह इलाक़े में नौसेना का जहाज़ भेजा जा रहा है.
सिमरीचिंस्की ने बीबीसी को बताया कि अक्तूबर की शुरुआत में वो हैदा गवई द्विप समूह इलाक़े में गोताखोरी कर रहे थे, जहां उन्हें ये मिला.
उन्होंने बताया कि ये एक किंग साइज़ के बेड से भी बड़ा था. वह ऊपर से चपटा था और उसा तला गोलाकार था. इसके बीचों-बीच सुराख़ था.
सिमरीचिंस्की जब समुद्र से बाहर आए तो उन्होंने अपने साथी गोताखोरों से मजाक़ में कहा, '' मैंने कुछ ऐसा खोजा है, जो अद्भुत है. मुझे लगा कि यह एक उड़नतश्तरी है.''
सैन्य इतिहासकार ग़ायब हुए परमाणु हथियार को लेकर आधी सदी से परेशान हैं. अमरीकी बमवर्षक बी 36 उस समय ब्रिटिश कोलंबिया के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. वो टेक्सस के कार्सवेल एयरफ़ोर्स बेस की उड़ान पर था.
इमेज स्रोत, ROYAL AVIATION MUSEUM OF WESTERN CANADA
इस विमान में मार्क 4 परमाणु बम लगा था.
उड़ान के कुछ देर बाद ही विमान के इंजन में आग लग गई. चालक दल के 17 सदस्यों में से 12 ने पैराशूट के ज़रिए छलांग लगा दी. लेकिन पांच सदस्य ऐसा नहीं कर सके.
अमरीकी सेना का कहना है कि बम में लेड, यूरेनियम और टीएनटी भरा हुआ था. लेकिन उसमें प्लोटोनियम नहीं था. इसलिए वह परमाणु धमाका करने में सक्षम नहीं था.
चालक दल ने विमान को ऑटो मोड में डाल दिया और उसे समंदर के बीच दुर्घटाग्रस्त होने दिया. तीन साल बाद इसका मलबा सैकड़ों किमी के दायरे में बिखरा पाया गया.
डीएनडी के एक प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया कि उसने इस जानकारी को अपने अमरीकी समकक्ष से साझा किया है. विभाग का भी कहना है कि गोताखोर ने जो चीज़ खोजी है, वह बम हो सकती है.