ट्रंप या हिलेरी - चुन रहे हैं मतदाता

इमेज स्रोत, Reuters
अमरीका में अगला राष्ट्रपति चुनने के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी है. डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने न्यूयॉर्क में मतदान किया है.
वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि खुद के लिए वोट डालना एक अलग सा अनुभव है.
बीबीसी के एक संवाददाता का कहना है कि चुनाव में निर्णायक भूमिका निभानेवाले वर्जीनिया राज्य में मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी कतार है और वहां रिकॉर्ड मतदान होने की संभावना है.
अमरीका के सभी पचास राज्यों और वॉशिंगटन डीसी के मतदाता छह अलग-अलग टाइम ज़ोन में वोटिंग करेंगे.
वर्जीनिया और जॉर्जिया जैसे निर्णायक राज्यों से एग्जिट पोल के नतीजे पश्चिमी तट में मतदान खत्म होने से चार घंटे पहले आने की संभावना है.
इमेज स्रोत, Reuters
डेमोक्रैट उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनल्ड ट्रंप ने सोमवार को प्रमुख निर्णायक राज्यों में अपने प्रचार अभियान की समाप्ति की.
मंगलवार को हाउस ऑफ़ रिप्रेजेंटेटिव की 435 सीटों और सीनेट की एक तिहाई सीटों के लिए भी मतदान हो रहा है. साथ ही मतदाता 12 राज्यों के गवर्नर के चुनाव के लिए भी वोटिंग कर रहे हैं.
देश का 45वां राष्ट्रपति चुनने के लिए इस बार जो चुनाव प्रचार हुआ, वो इस मामले में ख़ास रहा कि डेमोक्रैट हिलेरी क्लिंटन और रिपब्लिकन डोनल्ड ट्रंप ने एक-दूसरे पर आरोपों की झड़ी लगाने में पहले के चुनावों को एक तरह से पीछे छोड़ दिया.
मतदान भारतीय समयानुसार शाम साढ़े चार बजे शुरू हुआ है, हालांकि न्यू हैंपशायर के कुछ गांवों में वोटिंग की प्रक्रिया समाप्त हो गई है.
हिलेरी क्लिंटन और डोनल्ड ट्रंप ने प्रचार के आखिरी दौर में वोट मांगने के लिए अमरीका के कई इलाकों का दौरा किया.
वोटिंग खत्म होने के बाद अमरीकी समयानुसार नतीजे मंगलवार देर रात से आने शुरू हो जाएंगे.
दोनों ही उम्मीदवारों ने निर्णायक माने जाने वाले उत्तरी कैरोलीना, पेन्सिल्वेनिया और मिशिगन राज्यों में जमकर चुनाव प्रचार किया.
इमेज स्रोत, Getty Images
हिलेरी क्लिंटन ने मतदाताओं से कहा कि वे ''उम्मीदों भरे, सबको साथ लेकर चलनेवाले और बड़े दिलवाले अमरीका'' के पक्ष में मतदान करें जबकि ट्रंप ने अपने समर्थकों से कहा कि उनके लिए ये ''भ्रष्ट तंत्र को हराने का'' सुनहरा मौका है.
मतदान पूर्व सर्वेक्षणों में डेमोक्रेट उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को रिपब्लिकन ट्रंप पर चार अंकों की बढ़त हासिल है.
मंगलवार के मतदान से पहले ही क़रीब रिकॉर्ड साढ़े चार करोड़ अमरीकियों ने डाक के ज़रिए या मतदान केंद्रों पर जाकर वोटिंग कर दी है.
ऐसे संकेत हैं कि हिस्पानिक (अमरीका में रहनेवाले स्पेनी भाषाभाषी) मतदाता बड़ी संख्या में वोट करेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि ये लोग हिलेरी का समर्थन करते हैं.
इमेज स्रोत, Getty Images
दोनों उम्मीदवारों ने अपना अंतिम चुनाव प्रचार मध्य रात्रि तक किया. ट्रंप जहां मिशिगन में थे वहीं हिलेरी उत्तरी कैरोलीना में मतदाताओं के बीच थीं.
शनिवार को हिलेरी के चुनाव प्रचार को उस समय और बल मिला जब एफ़बीआई ने कहा कि उनके सहयोगी द्वारा भेजे गए नए ईमेल्स में आपराधिक होने के कोई प्रमाण नहीं मिले हैं.
पश्चिमी तट पर वोटिंग खत्म होने के बाद चुनाव के नतीजे आने लगेंगे.
इस चुनाव में अमरीकी मतदाता कांग्रेस के लिए भी वोटिंग कर रहे हैं. प्रतिनिधि सदन (हाउस ऑफ़ रिप्रेज़ेंटेटिव) की सभी सीटों के लिए मतदान हो रहा है जिसपर फिलहाल रिपब्लिकन पार्टी का नियंत्रण है. सीनेट की एक तिहाई सीटों के लिए भी मतदान हो रहा है जिसपर भी रिपब्लिकन पार्टी का कब्ज़ा है.