गर्लफ़्रेंड के मुद्दे पर हैरी ने मीडिया को आड़े हाथों लिया

इमेज स्रोत, AFP
ब्रिटेन के प्रिंस हैरी ने पुष्टि की है कि अमरीकी अभिनेत्री मेगन मार्कल उनकी गर्लफ्रेंड हैं. इसके साथ ही उन्होंने मीडिया की कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि मेगन को मीडिया ने 'लगातार परेशान' किया है.
महारानी एलिज़ाबेथ के छोटे पोते हैरी ने एक कड़ा बयान जारी करते हुए टीवी अभिनेत्री मेगन की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने निराशा जाहिर करते हुए कहा कि वो मेगन को इस परेशानी से बचा नहीं पाए.
हैरी और मेगन के रिश्तों को लेकर पिछले कुछ हफ्तों से मीडिया में अफवाहों का बाज़ार गर्म रहा है. इस पर हैरी का कहना था कि मीडिया ने अपनी 'सीमाएं लांघी' हैं.
प्रिंस हैरी ने ऑनलाइन मीडिया में लगातार भद्दी टिप्पणियां करने वाले लोगों की भी कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि ये ट्रोल्स 'भद्दी और नस्ली टिप्पणियां' करते रहे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)