अमरीका: अगले राष्ट्रपति के लिए मतदान जारी

इमेज स्रोत, EPA
अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए भारी संख्या में मतदाता वोट डालने के लिए पहुंच रहे हैं. रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनल्ड ट्रंप और डेमोक्रैट उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के बीच कांट की टक्कर है.
विश्लेषकों को उम्मीद है कि मतदान का प्रतिशत तय करेगा ट्रंप और हिलेरी में से राष्ट्रपति कौन बनेगा.
इमेज स्रोत, Getty Images
हिलेरी क्लिंटन और डोनल्ड ट्रंप दोनों ने ही न्यूयॉर्क में मतदान किया है. कई राज्यों में मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गई हैं.
कुछ मतदान केंद्रों से मशीनों में ख़राबी और इस वजह से मतदान में देरी होने की ख़बरें भी मिल रही हैं.
हिलेरी क्लिंटन जीतें या डोनल्ड ट्रंप, इस बार के अमरीकी राष्ट्रपति के चुनाव का नतीजा ऐतिहासिक होगा, क्योंकि या तो अमरीका को पहली महिला राष्ट्रपति मिलेंगी या कोई ग़ैर राजनैतिक व्यक्ति दुनिया के सबसे ताकतवर पद पर होगा.
इमेज स्रोत, Reuters
अमरीका में लोगों को याद नहीं आता कि इस बार जिस तरह अप्रत्याशित चु्नाव प्रचार और बहसें हुई हैं, वैसा इससे पहले कब हुआ था.
इमेज स्रोत, AFP/getty
अगले राष्ट्रपति के चुनाव में निर्णायक भूमिका वाले वर्जीनिया राज्य में मौजूद एक बीबीसी संवाददाता कहना है कि लोग घरों में बैठने की बजाए वोट देने के लिए बाहर निकलना पसंद कर रहे हैं.
अमरीका के सभी 50 राज्यों और वॉशिंगटन डीसी में छह अलग-अलग टाइम-ज़़ोन में मतदान होगा.
इमेज स्रोत, Getty Images
चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों का निचोड़ ये है कि हिलेरी क्लिंटन ने अपने प्रतिद्वंद्वी डोनल्ड ट्रंप पर चार अंकों की बढ़त बना रखी है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)