अमरीकी चुनाव: ट्रंप जीत से 26 क़दम दूर

रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनल्ड ट्रंप जीत के लिए ज़रूरी 270 सीटों के काफी क़रीब पहुंच गए हैं.
फिलहाल वो 244 इलेक्टोरल वोट हासिल कर चुके हैं जबकि हिलेरी क्लिंटन को अबतक 209 पर ही बढ़त हासिल है.
टेलीविजन चैनल एबीसी के रुझान के मुताबिक़ रिपब्लिकन पार्टी के डोनल्ड ट्रंप को फ्लोरिडा में जीत हासिल कर सकते हैं.
फ़्लोरिडा में चुनाव के नतीजों के लिहाज़ से बहुत अहम सूबा माना जाता रहा है.
ऐसा समझा जा रहा था कि लातिनी मूल के लोगों के ख़िलाफ़ दिए गए डोनल्ड ट्रंप के बयानों से हिलेरी क्लिटंन को फ़ायदा मिल सकता है. लेकिन ऐसा होता दिख नहीं रहा.
जब अमरीकी चुनाव में वोटो की गिनती जारी है रूझानों के अनुसार रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप को ओहायो में जीत हासिल हो सकती है.
पिछले 50 सालों से देखा गया है कि ओहायो में जिसने जीत हासिल की है वही व्हाइट हाउस पहुंचा है.