ट्रंप अमरीका के नए राष्ट्रपति

इमेज स्रोत, Kirtish Bhatt
डोनाल्ड ट्रंप ने अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रैट उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को हरा दिया है. इस तरह वह अमरीका के 45वें अमरीकी राष्ट्रपति होंगे.
जीत के बाद अपने संबोधन में डोनल्ड ट्रंप ने कहा, ''आप सभी का शुक्रिया. हिलेरी ने अभी फ़ोन करके हमें जीत पर बधाई दी है. और मैंने उन्हें शानदार मुक़ाबले के लिए मुबारक़बाद दी. उन्होंने ग़ज़ब मुक़ाबला किया.
उन्होंने कहा, ''मैं सभी से वादा करता हूं कि मैं आप सभी का राष्ट्रपति बनूंगा और ये मेरे लिए बेहद अहम चीज़ है.''
ट्रंप ने कैसे जीता राष्ट्रपति चुनाव?
आपका ब्राउज़र इन्टरऐक्टिव कान्टेंट को सपोर्ट नहीं करता है, आप को बेहतर ब्राउज़र इस्तेमाल करना चाहिए जो जावा इनेबल्ड हो ताकि आप हमारे नक्शे को देख सकें.
ट्रंप ने कहा, ''हमारे पास बेहतरीन आर्थिक योजना है. अर्थव्यवस्था का आकार दोगुना होगा और हम दुनिया की सबसे मज़बूत इकोनॉमी बनेंगे. साथ ही हम दुनिया के उन सभी देशों के साथ मज़बूत रिश्ते बनाएंगे, जो हमारा दोस्त बनना चाहता है.''
नए अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा, ''हर अमरीकी को अपनी काबिलियत का पूरा इस्तेमाल करने का मौक़ा मिलेगा.''
हिलेरी को कहाँ कहाँ कितने वोट
आपका ब्राउज़र इन्टरऐक्टिव कान्टेंट को सपोर्ट नहीं करता है, आप को बेहतर ब्राउज़र इस्तेमाल करना चाहिए जो जावा इनेबल्ड हो ताकि आप हमारे नक्शे को देख सकें.
उन्होंने कहा, ''मैंने अपने माता-पिता से बहुत कुछ सीखा है. साथ ही मैं अपनी बहनों का भी शुक्रिया अदा करता हूं.''
ट्रंप को कहाँ कहाँ कितने वोट
आपका ब्राउज़र इन्टरऐक्टिव कान्टेंट को सपोर्ट नहीं करता है, आप को बेहतर ब्राउज़र इस्तेमाल करना चाहिए जो जावा इनेबल्ड हो ताकि आप हमारे नक्शे को देख सकें.