पहले 100 दिन में क्या-क्या करेंगे ट्रंप?

नवनिर्वाचित अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन,

नवनिर्वाचित अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप.

राष्ट्रपति बनने के पहले 100 दिनों के भीतर डोनल्ड ट्रंप क्या करने जा रहे हैं. उनका अजेंडा क्या होगा. इसके बारे में ट्रंप पहले भी कई बार संकेत दे चुके हैं.

अमरीकी इतिहास में पहली बार न्यूयॉर्क का कोई होटल कारोबारी देश का राष्ट्रपति बना है. अमरीका में रह रहे लाखों 'बाहरी लोगों' पर ट्रंप के विवादास्पद बयानों से उनकी अपनी ही पार्टी के कई लोग सहमत नहीं दिखे. अमरीका में भी इसे लेकर विरोधी सुर सुनने को मिले. लेकिन 'अमरीका फ़र्स्ट' के उनके वादे ने करोड़ों अमरीकियों का दिल जीत लिया.

तो आप राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप से क्या उम्मीद रखते हैं? उन्होंने पिछले महीने पेनसिल्वेनिया के गेटिसबर्ग में अपने भाषण में पहले 100 दिनों का एजेंडा देश के सामने रखा था.

ट्रंप के पहले 100 दिन

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन,

ट्रंप का अजेंडा

1. अमरीका से 20 लाख अवैध प्रवासियों को देश निकाला देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

2. जो देश अपने नागरिकों को वापस लेने से इनकार करेंगे, उनकी वीज़ा मुक्त यात्रा की छूट ख़त्म की जाएगी.

3. ओबामा के हर सरकारी ऑर्डर को रद्द किया जाएगा.

4. व्हाइट हाउस के अधिकारियों के लॉबींग करने पर रोक लगाई जाएगी.

5. कांग्रेस सदस्यों के कार्यकाल की सीमा तय की जाएगी.

6. संयुक्त राष्ट्र के जलवायु परिवर्तन कार्यक्रम को दी जानेवाली अमरीकी मदद पर रोक.

7. इस पैसे का इस्तेमाल अमरीका के बुनियादी ढांचे में किया जाएगा.

8. चीन को मुद्रा में हेराफेरी करने वाला मुल्क क़रार देना.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)