ट्रंप की जीत से कनाडा की इमिग्रेशन वेबसाइट क्रैश

इमेज स्रोत, www.cic.gc.ca
अमरीकी चुनाव की मतगणना के दौरान कनाडा की इमिग्रेशन वेबसाइट क्रैश हो गई, वेबसाइट पर जाने वाले लोग उसे खोल नहीं पा रहे थे.
ऐसे क़्यास लगाए जा रहे हैं कि ये परेशानी वेबसाइट पर उन अमरीकीयों के भारी तादाद में आने से हुई जो डोनल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद अमरीकी नागरिकता छोड़कर कनाडा की नागरिकता लेना चाहते हैं.
सिटिज़नशिप एंड माइग्रेशन सर्विस (सीआईसी) के अधिकारी इस मामले पर टिपप्णी देने के लिए नहीं मिल पाए.
लेकिन कुछ विशेषज्ञों क कहना है कि इसके कुछ और भी संभावित कारण हो सकते हैं.
सरे यूनिवर्सिटी की प्रोफ़ेसर एलेन वुडवर्ड का कहना है, ''ये महज़ एक असाधारण सा संयोग हो सकता है.''
इसके बावजूद सोशल मीडिया पर इस गड़बड़ी को लेकर बड़े पैमाने पर टिप्पणियां की गई हैं.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)