ट्रंप की पत्नी के साथ बदतमीज़ हुए 'वो लोग'

इमेज स्रोत, AP
डोनल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया पूर्व मॉडल हैं. ट्रंप के अमरीका के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद अब वे अमरीका की फर्स्ट लेडी होंगी.
लेकिन राष्ट्रपति चुनाव का नतीजा आए कुछ ही घंटे हुए हैं और मिलेनिया को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक तरीक़े से निशाना बनाया जाने लगा है.
मेलानिया ट्रंप को वे लोग ट्रोल रहे हैं जिन्होंने खुद डोनल्ड ट्रंप पर यौन दुर्व्यवहार के आरोप लगाए, यौन हमले किए.
अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद डोनल्ड ट्रंप के विरोध में अमरीका में कई जगहों पर नारे लग रहे हैं.
मेलानिया को सोशल मीडिया पर बेहद आपत्तिजनक तस्वीरों के साथ निशाना बनाया जा रहा है. ये तस्वीरें पुरानी हैं.
तारिक़ नशीद ने अपने ट्विटर अकाउंट @tariqnasheed से मेलानिया की बेहद कम कपड़ों वाली तस्वीर पोस्ट की है और लिखा है, "देवियों और सज्जनों... मिलिए अमरीका की फर्स्ट लेडी से. ये है हमारा अव्वल दर्जे का अमरीका."
मेलानिया को निशाना बनाने में जाने माने लेखक विलियम डैलरिंपल भी पीछे नहीं हैं.
उन्होंने भी ट्रंप की पत्नी की कम कपड़ों में तस्वीर पोस्ट की और लिखा, "नई फर्स्ट लेडी के लिए व्हाइट हाउस ने रेड कारपेट बिछा दिया है."
इमेज स्रोत, Twitter
इधर भारत में बॉलीवुड फ़िल्मकार रोम गोपाल वर्मा ने ट्वीट किया, "मुझे तो कुछ कारणों से पहले वाली से ज्यादा अभी वाली फर्स्ट लेडी पसंद आई. कोई बताएगा, ऐसा क्यों?"
राम गोपाल वर्मा ने एक और आपत्तिजनक ट्वीट किया जिसमें उऩ्होंने उनका अमरीका को महान बताते हुए उम्रदराज ट्रंप और उनकी कम उम्र की पत्नी पर तंज किया.
हालांकि इस ट्वीट के बाद कई लोगों ने रोम गोपाल की कड़ी आलोचना की.
एक यूज़र ने कहा कि हमारा भारत कितना सौभाग्यशाली है कि यहां आप जैसे कई ट्रंप हैं जो उस ट्रंप से भी महान हैं.
इमेज स्रोत, Twitter
ट्विटर यूजर रश्मि वलेचा ने लिखा, "क्या आप ये जताना चाहते हैं कि औरत की देह के बारे में कोई भी आसानी से फालतू बातें कर सकता है?
मेलानिया ट्रंप 46 साल की हैं. साल 1990 में एक मॉडल के तौर पर काम करने के लिए वह अमरीका आ गईं. उन्होंने साल 2005 में ट्रंप से शादी की.
ब्रितानी अख़बार और अमरीकी ब्लॉगर ने राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान मिलेनिया पर सेक्स वर्कर होने का आरोप लगाया था.
बाद में मेलानिया ट्रंप ने करोड़ों डॉलर की मानहानि का दावा किया.